छत्तीसगढ़

15-Dec-2018 11:30:55 am
Posted Date

रबी फसल 2018-19 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू

कोरबा 15 दिसम्बर । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी 2018-19 मौसम में योजना योजनांतर्गत अधिसूचित ग्राम व अधिसूचित फसलों के प्रीमियम के संबंध में जानकारी दी गयी है। 
बताया गया कि रबी में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2018 है। विकासखंडों मे संचालित समस्त बैंक /सहकारी समितियों में फसल बीमा किया जावेंगा। अधिक जानकारी के लिए विकासखंडों में संचालित कृषि कार्यालयों में सम्पर्क किया जा सकता है ।
इस योजना में ऋणी कृषक (भूधारक व बटाईदार) तथा गैर ऋणी कृषक (भूधारक व बटाईदार) शामिल हो सकते है। रबी 2018-19 में निविदा के आधार पर कोरबा जिला में चयनित बीमा कंपनी बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा निविदा में उल्लेखित दरों पर ही रबी वर्ष 2018-19 में अधिसूचित फसल बीमा का कार्य संपादन किया जावेगा। बीमा हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/पटवारी द्वारा प्रमाणित बी-वन, खसरा, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति, आवेदन पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड की छायाप्रति, बोवाई प्रमाण पत्र अनिवार्य है। 

Share On WhatsApp