छत्तीसगढ़

15-Dec-2018 11:29:54 am
Posted Date

बकरी प्रजातियों में टीकाकरण कार्य 17 से 31 तक

कोरबा 15 दिसम्बर । बकरी प्रजातियों में एक विषाणु (वायरस) जनित पी.पी.आर. नामक बीमारी से 50 प्रतिशत से अधिक मृत्यु दर की संभावना होती है। इस बीमारी में सर्दी, जुकाम, आंख व नाक से पानी, कीचड आना, आंख में लालपन, मुंह में दाने, पतला दस्त, हांफना, तेज बुखार आदि लक्षण दिखाई देते है। इस बीमारी के नियंत्रण हेतु पशु पालन विभाग द्वारा विगत वर्षो से वृहद स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप बकरियों की मृत्यु दर में अत्यधिक कमी हुई है। इस वर्ष भी विभाग के समस्त पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों, गौसेवकों एवं प्राईवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं द्वारा बकरी प्रजातियों में दिनांक 17 से 31 दिसम्बर 2018 तक सघन टीकाकरण कार्य किया जायेगा। विगत वर्ष के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के पश्चात यह कार्यक्रम कोरबा जिले के समस्त ग्रामों में क्रियान्वित किया जा रहा है। सभी पशु पालकों से आग्रह है कि बकरी प्रजाति के पशुओं में पी.पी.आर. टीकाकरण करवाकर जिले को पी.पी.आर. मुक्त करने कार्यक्रम को सफल बनावें।

Share On WhatsApp