छत्तीसगढ़

15-Dec-2018 11:27:03 am
Posted Date

प्रदूषण एवं भारी वाहनों से हो रही दुर्घटना

० गेवरा-दीपका क्षेत्र में किया जाएगा उग्र आंदोलन
कोरबा 15 दिसम्बर । गेवरा-दीपका क्षेत्र में धूल प्रदूषण एवं भारी वाहनों की आवाजाही से हो रही दुर्घटना को लेकर क्षेत्रवासी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने लगे हैं। बैठक में तय किया गया कि प्रशासन ने यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गेवरा क्षेत्र के एचएमएस कार्यालय में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबेए एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष रेशमलाल यादवए दीपका नगर पालिका अध्यक्ष बुगल दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी लोगों ने प्रदूषण एवं भारी वाहनों के परिचालन को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन समस्या निराकरण के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है। टालमटोल की नीति जारी है। भारी वाहनों की वजह से कई लोग अकाल ही काल के गाल में समा रहे हैं। धूल प्रदूषण से आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कई प्रकार की बीमारी फैल रही है। प्रशासन के आश्वासन पर कई बार आंदोलन स्थगित किया गया है, पर अभी तक सकारात्मक पहल नहीं हो सकी। उपस्थित सभी लोगों ने एकमत से निर्णय लिया कि 19 दिसंबर को उग्र आंदोलन कर चक्काजाम किया जाएगा। 
बैठक में संजय शर्मा, बीएन शुक्ला, अशोक पांडेय, विमल सिंह, अरूणीश तिवारी, विशाल शुक्ला, जनाराम कर्ष, दीपक उपाध्याय, अजय सिंह, एस सामंतो, एमडी वैष्णव, अनिरुद्ध सिंह, सुशील तिवारी, वाहिद सिद्धकी, हरिहर मिश्रा, शिवचरण राठौर, संतोष यादव, डीके बसक, जी उदयन, तरूण राहा समेत काफ ी संख्या में श्रमिक संगठन प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Share On WhatsApp