छत्तीसगढ़

14-Dec-2018 12:01:19 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री के नाम का एलान आज

0-गुरूवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में टला फैसला
0-भूपेश बघेल,टीएस सिंहदेव,ताम्रध्वज साहू एवं चरणदास महंत आज होंगे दिल्ली रवाना

रायपुर, 14 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा आज की जाएगी। बीती रात दिल्ली में आयोजित बैठक में सीएम के नाम की चर्चा की गई किंतु किसी कारणवश बैठक बीच में ही समाप्त कर आज इस पर चर्चा की जाएगी। इधर कांग्रेस के सीए पद के उम्मीदवार भूपेश बघेल,टीएस सिंहदेव,ताम्रध्वज साहू एवं चरणदास महंत भी आज होने वाली बैठक में शामिल होने आज सुबह दिल्ली रवाना होंगे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में एकतरफा जीत के साथ सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर गुरूवार को छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया एवं छत्तीसगढ़ ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खडग़े दिल्ली पहुंचे थे जहां वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ चर्चा कर छग में सीएम के नाम की घोषणा करने वाले थे किंतु किसी कारणवश राहुल गांधी को साथ आयोजित बैठक बीच में समाप्त करनी पड़ी जिसके चलते प्रदेश के नये सीएम के नाम की घोषणा नही हो पाई। बताया जाता है कि गुरूवार को ही मध्यप्रदेश के नये सीए के नाम को लेकर मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ राहुल गांधी की मैराथन बैठक हुई जो रात लगभग आठ बजे तक चली। और संभवत: इसी कारण छत्तीसढ़ के सीएम को लेकर होने वाली चर्चा शुक्रवार के लिए टाल दी गई। इधर कांग्रेस के सीए पद के उम्मीदवार भूपेश बघेल,टीएस सिंहदेव,ताम्रध्वज साहू एवं चरणदास महंत भी आज होने वाली बैठक में शामिल होने आज सुबह दिल्ली रवाना होंगे जहां वे प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी,छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया एवं छत्तीसगढ़ ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ चर्चा करेंंगे। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

Share On WhatsApp