छत्तीसगढ़

11-Dec-2018 12:43:02 pm
Posted Date

मधुमक्खियों के हमले से 50 छात्र घायल

दंतेवाड़ा, 11 दिसंबर । जिले के किरंदुल प्रकाश विद्यालय में मधुमक्खियों ने स्कूली बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चों ने किसी तरह भागकर मधुमक्खियों से अपनी जान बचाई। स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने मधुमक्खी के डंक से घायल बच्चों को तुरंत हास्पिटल पहुंचाया। इनमें पांच की हालत गंभीर होने से उन्हें भर्ती किया गया है। शेष घायल 40-50 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक  किरंदुल प्रकाश विद्यालय प्ले ग्राउंड में बच्चे खेल रहे थे। उसी दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। मक्खियों के डंक से बचने बच्चे इधर-उधर भागने लगे। कुछ कक्षाओं में पहुंचे तो कुछ ग्राउंड में ही बचने का प्रयास करते रहे। इस दौरान करीब 40-50 बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मारा। डंक का पहली से लेकर सातवीं कक्षा के बच्चे शिकार हुए। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को तत्काल एनएमडीसी के प्रोजेक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां बच्चों के शरीर से डंक निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है पांच छोटे बच्चों के शरीर में डंक ज्यादा चुभने से हालत ज्यादा बिगड़ गई थी हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बावजूद ऐहतियातन उनका उपचार हॉस्पिटल में भर्ती कर किया जा रहा है। डॉक्टरों ने जांच और प्राथमिक उपचार के बाद शेष बच्चों को वापस घर भेज दिया है। ज्ञात हो कि स्कूल बिल्डिंग में मधुमक्खियों को एक छत्ता बना हुआ है। माना जा रहा है कि खेलते वक्त किसी बच्चे ने या फिर कोई शरारती तत्व छत्ते से छेड़छाड़ की होगी। इससे मक्खियां बिफर गई और बच्चों पर हमला बोल दिया।

Share On WhatsApp