छत्तीसगढ़

11-Dec-2018 12:40:50 pm
Posted Date

शहर में आग बुझाने 11 लाख रूपए की फायर बाईक पहुंची

जगदलपुर, 11 दिसंबर। कभी-कभी ऐसी परिस्थिति हो जाती है कि शहर की गलियों में दमकल की गाडिय़ा नहीं पहुंच पाती और गलियों में स्थित घरों में आग लगने पर बुझाने में असहायता दिखती है। ऐसी स्थिति में आग बुझाने के लिए शहर में करीब साढ़े 11 लाख रुपए कीमत की एक फायर बाइक पहुंच चुकी है और इसके माध्यम से लगी हुई सामान्य आग को बुझाया जा सकेगा। यह बाईक फिलहाल नगरसेना के पास पहुंच चुकी है और यह दो सिलेंडर की है। शहर में होने वाली सामान्य आग पर इससे काबू पाया जा सकेगा। 
उल्लेखनीय है कि इस फायर बाईक की और भी कई विभिन्न उपयोग होंगे। इसके माध्यम से घरेलू गैस सिलेंडर, अलाव या अन्य किसी स्थान पर अथवा वाहनों में अचानक लगने वाली आग को बुझाया जा सकेगा। इस बाईक के आने के बाद अब शहर की गलियों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर ये फायर बाइक तुरंत पहुंचकर आग को भडक़ने से रोक सकेगी। इस संबंध में नगरसेना के जिला सेनानी ने बताया कि अभी 15 दिन पहले ही यह बाइक पहुंची है, अभी इसपर नगर सैनिकों का अभ्यास क्रम जारी है। इसके लिए दो सैनिकों को तैनात किया गया है, जो आगजनी की सूचना मिलते ही फायर बाइक लेकर रवाना हो जाएंगे। 

Share On WhatsApp