छत्तीसगढ़

10-Dec-2018 11:24:20 am
Posted Date

रुपए नहीं देने पर चालकों को पीटा

कोरबा 10 दिसम्बर । शराब के नशे में तीन युवकों द्वारा दो ट्रेलर चालकों को पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज कर मारपीट की गई एवं वाहन में तोड़-फोड़ भी की। रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराने की कार्रवाई की गई। 
बालको थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मूलत: झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत ग्राम सनपुरवा निवासी ट्रेलर चालक अब्दुल्ला अंसारी एवं असीर अंसारी के साथ घटना को अंजाम दिया गया था। ये दोनों बिलासपुर निवासी अनिरुद्ध अग्रवाल की ट्रेलर क्रमांक-सीजी 10 एपी 5100 एवं सीजी 10 एपी 4900 में 8 दिसंबर को गेवरा से कोयला लोड कर बालको प्लांट लेकर आ रहे थे। रात्रि 11:30 बजे परसाभांठा बाजार के पहले मुख्य सडक़ पर अविनाश त्रिपाठी, विरेन्द्र सिंह कंवर तथा अविनाश मौर्य नाम के सडक़ों के द्वारा वाहन को रोककर दोनों वाहन के चालकों से 5-5 हजार रूपये मांगे। चालकों के द्वारा पैसा नहीं कहे जाने पर तीनों ने जो कि शराब के नशे में थे, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का से मारपीट कर वाहनों के सामने व साईड ग्लास को पत्थर मारकर तोड़ दिये। दोनों चालकों की पृथक-पृथक रिपोर्ट पर क्रमश: अपराध क्रमांक 539, 540/2018 धारा 341, 294, 323, 327, 427, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना कर आरोपियों की पतासाजी कर अविनाश त्रिपाठी, विरेन्द्र सिंह कंवर तथा अविनाश मौर्य को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जाकर जेल दाखिल किया गया।

Share On WhatsApp