छत्तीसगढ़

09-Dec-2018 9:26:42 am
Posted Date

नगर का दलपतसागर तालाब पुन: अतिक्रमण की चपेट में

जगदलपुर, 09 दिसंबर । पहले से ही अतिक्रमण का शिकार हो रहे नगर का प्रमुख तालाब दलपतसागर इन दिनों फिर से अतिक्रमण की चपेट में हैं और अभी अतिक्रमण तालाब के जलकुंभियों और कमल की जड़ों का है। जानकारी के अनुसार लगभग 25 से 30 एकड़ क्षेत्र में लगातार जलकुंभियां फैल रही हैं और तालाब में गंदगी बढ़ती जा रही है। अब पानी का रंग भी ऐसा मटमैला और काले रंग का हो गया है कि यहां पर पानी छुने में भी डर लगता है। इसके साथ ही कीचड़ व गंदगी के मात्रा अधिक होने से जोंक भी अधिक हो गई हैं। 
उल्लेखनीय है कि तालाब में पहले जो सौंदर्यकरण का कार्य किया गया था और इसे संवारा गया था वह भी देखरेख के अभाव में मिटता जा रहा है। यहां पर एक आईलेंड बनाकर लोगों के बैठने के लिए जो व्यवस्था की गई थीं और थोड़ी देर राहत की सांस लेने के लिए व बस्तर की पहचान बनाने के लिए जो मूर्तियां लगाई गई थीं वे टूट-फूट की शिकार हो गई हैं। इसी प्रकार तालाब का पानी तो कम दिखता है लेकिन जलकुंभियों के बड़े क्षेत्र का दर्शन अधिक हो रहा है। यहां पर सारी व्यवस्थायें खस्ताहाल होकर रह गई हैं और ऐसा लोगों को लग रहा है कि निगम ने पर्यावरण के लिए आवश्यक इस तालाब को यूहीं मरने के लिए छोड़ दिया है।

Share On WhatsApp