छत्तीसगढ़

09-Dec-2018 9:12:22 am
Posted Date

नेशनल लोक अदालत में 219 प्रकरणों का निराकरण

कोरबा 9 दिसम्बर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को लगाए गए नेशनल लोक अदालत में 219 प्रकरणों का निराकरण हुआ। सत्र एवं तहसील स्तर के न्यायालय परिसर में प्रकरण को लेकर प्रशासन के विभिन्न वादी पक्षकारों की ओर से कैंप लगाया गया था। सामान्य मामलों से लेकर आपराधिक प्रकरणों में भी सुलह कराने पक्षकारों की भीड़ लगी रही।
जिला एवं तहसील स्तर पर शनिवार को सभी मामलों से संबंधित नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजन को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पहले से ही तैयारी की गई थी। आम लोगों की तक इसकी जानकारी के लिए प्रचार.प्रसार पूर्व में ही किया गया था। सुखद पहलू यह रहा कि परिवार न्यायालय में लंबित 10 व आपराधिक 110 प्रकरणों की सुनवाई कराने में अदालत को सफलता मिली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश बिहारी घोरे के आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि रोहित कुमार राजवाड़  अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, बीके शुक्ला सदस्य छग राज्य विधिज्ञ परिषद् बिलासपुर एवं नूतन सिंह ठाकुर सचिव जिला अधिवक्ता संघ एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नेशनल लोक अदालत के समस्त पीठासीन अधिकारी एवं सुलहकर्ता सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित हुए। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। पक्षकारों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय के मुख्य गेट पर पूछताछ केंद्र बनाया गया था। न्यायालय परिसर में सभी संबंधित विभाग विद्युत, नगर निगम एवं प्रमुख बैंकों के स्टॉल लगाए गए थे। इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों का जिला चिकित्सालय की ओर से 105 व्यक्तियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Share On WhatsApp