छत्तीसगढ़

06-Dec-2018 12:59:37 pm
Posted Date

जस्टिस नियुक्ति के लिए भेजे गए तीन नामों को कॉलेजियम ने लौटाया

बिलासपुर, 06 दिसंबर । सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जस्टिस के पद पर नियुक्त करने भेजे गए तीन वकीलों के नाम को दूसरी बार लौटा दिया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने पदभार संभालते ही देशभर के उच्च न्यायालयों में जजों के रिक्त पदों को भरने के लिए नाम मंगाए थे।
इसके तहत छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने अधिवक्ता अभिषेक कुमार सिन्हा, आशीष कुमार श्रीवास्तव व सुनील पिल्लई के नाम की अनुशंसा की थी। सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई, जस्टिस मदन बी. लोकुर व जस्टिस एके सिकरी के कॉलेजियम ने तीनों नाम पर फिर से विचार करने छत्तीसगढ़ के सीजे के पास भेजा है।
इससे पहले हाईकोर्ट की कॉलेजियम ने तीन मई 2017 को भी जस्टिस नियुक्ति के लिए कई नाम भेजे थे। इस पर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बेंच कोटे से दो व बार कोटे से एक जस्टिस की नियुक्ति को स्वीकृति दी थी। वहीं इन तीनों का नाम पुनर्विचार के लिए लौटा दिया था।

Share On WhatsApp