छत्तीसगढ़

06-Dec-2018 12:56:56 pm
Posted Date

हवा के रूख में बदलाव, आसमान में छाए बादलों ने रोकी ठंड

रायपुर, 06 दिसंबर । राज्य में एक बार फिर से मौसम के मिजाज में तब्दीली दर्ज की जा रही है। हवा की दिशा में आए बदलाव के बाद ठंड काफी हद तक कम हो गई है, वहीं निकट भविष्य में बदली-बारिश का भी अंदेशा जताया जा रहा है। 
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा का असर इस समय काफी कम हो गया है। इसकी प्रमुख वजह बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमीयुक्त हवा है। बंगाल की खाड़ी में मची हलचल और दक्षिण भारत की तरफ से बनने वाले सिस्टम के असर से खाड़ी में भी हलचल बनी हुई है। इसके अलावा उत्तर भारत की ओर से आने वाली हवा का रूख भी बदला हुआ है। यही वजह है कि उत्तर की सर्द हवा का जोर कम होने, खाड़ी से नमीयुक्त हवा आने और आसमान में छाए बादल की वजह से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में ठंड का असर कम हुआ है और तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो दक्षिण भारत की ओर बन रहे सिस्टम के निकट भविष्य में खाड़ी की ओर बढऩे और इसका सबसे ज्यादा असर छत्तीसगढ़ में पडऩे की संभावना बनी हुई है। यदि ऐसा हुआ तो आने वाले एक सप्ताह के भीतर प्रदेश में ठंड का असर इसी तरह से कम बना रहेगा। इसके अलावा प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित दक्षिणी छत्तीसगढ़ के साथ अन्य शहरों में बदली-बारिश की संभावना बढ़ जाएगी। बहरहाल ठंड कम होने के साथ ही दिन के साथ ही रात के तापमान में भी हल्की से वृद्धि महसूस की जा रही है। 

Share On WhatsApp