छत्तीसगढ़

06-Dec-2018 12:52:08 pm
Posted Date

स्टील प्लांट से उत्पादित माल भेजने चोकावाड़ा तक बिछायी जाएगी रेलवे लाईन

जगदलपुर, 06 दिसंबर। किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन में चोकावाड़ा से नगरनार स्टील प्लांट तक नई रेललाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए चोकावाड़ा में पहले न्यू ब्लाक स्टेशन बनाया जाएगा। यहीं से करीब तीन किलोमीटर लंबी रेललाइन स्टील प्लांट तक जाएगी। इस मार्ग से स्टील प्लांट के लिए विशाखापट्टनम की ओर से आने वाला माल स्टील प्लांट तक लाया जाएगा और पक्का माल स्टील भेजा जाएगा। 
विदित हो कि आमागुड़ा स्टेशन से एक रेललाइन स्टील प्लांट तक के लिए बिछाई जा चुकी है। चोकावाड़ा से स्टील प्लांट को जोडऩे वाली रेललाइन दूसरी साइडिंग का काम करेगी। आमागुड़ा-नगरनार रेललाइन से बैलाडीला से आने वाला लौह अयस्क स्टील प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। जब तक चोकावाड़ा-नगरनार रेललाइन का निर्माण नहीं होता है तब तक इसी आमागुड़ा-नगरनार रेललाइन से कच्चा और पक्का दोनों माल का परिवहन किया जाएगा। तीन मिलियन टन सलाना उत्पादन क्षमता के एनएमडीसी के ऑयरन एंड स्टील प्लांट के लिए हर साल करीब दस से बाहर मिलियन टन कच्चे माल की जरूरत को देखते हुए पर्याप्त संख्या साइडिंग के निर्माण की रूपरेखा बनाई गई है। स्टील प्लांट के अंदर करीब 52 किलोमीटर लंबाई की रेललाइनों का निर्माण अंतिम चरण में है। एनएमडीसी स्टील प्लांट के सूत्रों के अनुसार स्टील प्लांट से संबंधित रेललाइन प्रोजेक्ट पर करीब पांच सौ करोड़ रूपये की लागत आने की संभावना है।

Share On WhatsApp