छत्तीसगढ़

06-Dec-2018 12:47:08 pm
Posted Date

चित्रकोट में रात बिताना अब हो जायेगा मंहगा

जगदलपुर, 06 दिसंबर । बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात अपनी सुंदरता के लिए जहां प्रसिद्ध है, वहीं इस प्रपात के सौंदर्य को निहारने देश भर से पर्यटक प्रतिवर्ष यहां पहुंचते हैं और चित्रकोट जलप्रपात स्थल पर बने रेस्ट हाऊस व अन्य साधनों का उपयोग करते हैं। अब चित्रकोट जलप्रपात के निकट ठहरने के लिए आम लोगों को अधिक किराये की राशि देनी होगी। इसके कमरों को अब विशिष्ट व्यक्तियों के लिए अर्थात वीआईपी के लिए आरक्षित करने की तैयारी की जा रही है। 
उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले राष्ट्रपति के बस्तर प्रवास पर इस सरकारी रेस्ट हाउस के भूतल पर बने कमरों को नई सुविधाओं के साथ सुसज्जित किया गया था। उस समय रातों रात नए पलंग-गद्दे लाकर यहां लगाए गए और राष्ट्रपति के लिए आरक्षित इस रेस्टहाउस में भी उन्हें एकांत प्रदान करने के लिए भूतल पर ही कमरों का विभाजन किया गया। इसके साथ ही ऊपरी मंजिल के चार कमरों को तोडक़र दो नए वीआईपी कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। इसमें से एक कमरा तैयार भी कर लिया गया है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि भूतल से चित्रकोट का नजारा उतना अच्छा नहीं दिखता था, इसलिए इसकी जगह पहली मंजिल पर कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। इन कक्षों की पहुंच आम आदमी तक नहीं होंगी, इनका किराया सामान्य कमरों से कई गुणा अधिक होगा।

Share On WhatsApp