छत्तीसगढ़

06-Dec-2018 12:44:39 pm
Posted Date

अवैध कटाई की लकड़ी तो पकड़ी जाती है, किंतु तस्कर हाथ क्यों नहीं लगते

जगदलपुर, 06 दिसंबर । घने जंगलों से आच्छादित बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में गत माह से तस्करों की सक्रियता बढ़ी है और वन विभाग ने इस ओर कार्रवाई करते हुए यहां महत्वपूर्ण घटनाओं में करीब कीमती सागौन लकड़ी के 50 लाख की कीमत के लट्ठे पकड़े हैं। जानकारी के अनुसार इन तीनों घटनाओं में वन विभाग के गश्ती दल द्वारा इसे पकड़ा तो गया, जो कि सामने दिख गये थे, लेकिन लकड़ी ले जाते हुए तस्करों को एक भी मामले में नहीं पकड़ा गया।  
उल्लेखनीय है कि इस घटना के अलावा इसी तरह से दर्जनों बार कई लाख रूपए के सागौन के लट्ठे पार किए जा चुके हैं। वहीं इन तीन बड़ी कार्रवाई में एक भी तस्कर नहीं पकड़ा जा सका है। वन अमले ने केवल लट्ठों की बरामदगी ही दिखाई है। इस संबंध में वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने साफ-साफ कहा है कि तस्कर हिंसक हथियार लेकर निकलते हंै और वाहनों में रहते हैं। इसके अलावा  उनके पास पत्थर, फरसे और अन्य हथियार रहते हैं। जबकि वन अमले के पास टॉर्च और डंडे ही होते हैं। इसके अलावा कोई भी हथियार वनकर्मियों को मुहैया नहीं कराया जाता है। यदि वन कर्मियों को भी हथियारों से लैस कराया जाये तो क्षेत्र में चल रही लकड़ी की तस्करी पर विराम भी लगेगा और वनों की सुरक्षा भी हो सकेगी।

Share On WhatsApp