छत्तीसगढ़

05-Dec-2018 1:40:20 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ में मौसम और फ सल की स्थिति

रायपुर, 05 दिसंबर । राजधानी रायपुर के लाभांडी स्थित कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकड़ो के अनुसार विगत पाँच दिनो के दौरान सूर्य की तीव्र रोशनी की अवधि 8.7 से 9.3 घंटे के बीच दर्ज की गई। इस दौरान औसतन अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.1 डि.से. (सामान्य से अधिक) तथा 14.2 डि.से. (सामान्य से कम) दर्ज किया गया है।
इस दौरान हवा की औसत गति व वाष्पीकरण दर क्रमश: 1.2 कि.मी. प्रति घंटा व 3.2 मि.मी. प्रति दिन थी। प्रात: कालीन औसत आद्र्रता व मृदा का तापमान क्रमश: 87 व 19.1  डि?से? दर्ज की गई जबकि यह दोपहर में यह क्रमश: 27 व  41.6 डि?से? दर्ज की गई।  राज्य सरकार के कृषि संचालनालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में गेहूं फसल के प्रस्तावित क्षेत्र 190.00 ह.हे. के विरूद्ध पूर्ति 50.37 ह.हे. क्षेत्र, मक्का के प्रस्तावित क्षेत्र 97.12 ह.हे. के विरूद्ध 15.51 ह.हे., धान के प्रस्तावित क्षेत्र 55.57 ह.हे. के विरूद्ध 0.05 ह.हे. क्षेत्र, जौ ज्वार एवं अन्य अनाज के प्रस्तावित क्षेत्र 5.56 ह.हे. के विरूद्ध   4.20 ह.हे. इस प्रकार कुल अनाज फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 348.25 ह.हे. के विरूद्ध 70.13 ह.हे. में बोनी की जा चुकी है। चना फसल के प्रस्तावित क्षेत्र 426.75 ह.हे. के विरूद्ध 115.41 ह.हे., मटर के प्रस्तावित क्षेत्र 58.07 ह.हे. के विरूद्ध 21.23 ह.हे., मसूर के प्रस्तावित क्षेत्र 31.25 ह.हे. के विरूद्ध 11.54 ह.हे., मूंग के प्रस्तावित क्षेत्र 33.82 ह.हे. के विरूद्ध 6.93 ह.हे., उड़द के प्रस्तावित क्षेत्र 23.28 ह.हे. के विरूद्ध 5.13 ह.हे., तिवड़ा के प्रस्तावित क्षेत्र 323.28 ह.हे. के विरूद्ध 230.36 ह.हे., कुल्थी के प्रस्तावित क्षेत्र 26.74 ह.हे. के विरूद्ध 14.43 ह.हे., अन्य दलहन के प्रस्तावित क्षेत्र 0.80 ह.हे. के विरूद्ध 0.50 ह.हे. इस प्रकार कुल दलहनी फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 923.99 ह.हे. के विरूद्ध 405.53 ह.हे. में बोनी की जा चुकी है।
अलसी फसल के प्रस्तावित क्षेत्र 60.21 ह.हे. के विरूद्ध 25.11 ह.हे., राई-सरसों एवं तोरिया के प्रस्तावित क्षेत्र 176.49 ह.हे. के विरूद्ध 101.57 ह.हे., तिल के प्रस्तावित क्षेत्र 3.58 हेक्टर के विरूद्ध 0.33 ह.हे., सूरजमुखी के प्रस्तावित क्षेत्र 12.24 ह.हे. के विरूद्ध 0.43 ह.हे., कुसुम के प्रस्तावित क्षेत्र 7.46 ह.हे. के विरूद्ध 2.07 ह.हे., मूंगफली प्रस्तावित क्षेत्र 34.42 ह.हे. के विरूद्ध 4.98 ह.हे., अन्य तिलहन के प्रस्तावित क्षेत्र 1.88 ह.हे. के विरूद्ध 0.44 ह.हे. इस प्रकार कुल तिलहनी फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 296.28 ह.हे. के विरूद्ध 134.93 ह.हे. में बोनी की जा चुकी है। गन्ना के प्रस्तावित क्षेत्र 49.28 ह.हे. के विरूद्ध 11.68 ह.हे., साग-सब्जी के 212.20 ह.हे. के विरूद्ध 87.46 ह.हे. में बोनी हो चुकी है। कुल रबी फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 1830.00 ह.हे. के विरूद्ध 709.73 ह.हे. में बोनी पूर्ण की जा चुकी है जो लक्ष्य का 39प्रतिशत है।

Share On WhatsApp