छत्तीसगढ़

04-Dec-2018 12:58:56 pm
Posted Date

हार्वेस्टर चालकों की जमा हुई जानकारी थानों में

बिलासपुर, 04 दिसंबर । जिले में कुछ दिनों से मारपीट एवं छेड़छाड़ की घटनाओं में हार्वेस्टर चालकों का शामिल होना पाया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जिले के सभी थानों में हार्वेस्टर संचालक एवं चालकों के आधार कार्ड, लायसेंस आदि दस्तावेजों की जांच की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हार्वेस्टर चालकों द्वारा मारपीट एंव छेड़छाड़ की घटनाओं में शामिल होना पाया गया इस मद्देनजर बिलासपुर जिले के सभी हार्वेस्टर संचालक एवं चालकों को चेक कर उनकें आधार कार्ड, लायसेंस, मोबाईल नम्बर एवं स्थानीय जमानतदार व स्थानीय पता जहां किराये से रहे है उनकी जानकारी ली गई। और हिदायद दी गई कि अपना मुसाफिर नामा अपने संबंधित थाना में जमा करे। और ऐसा नही करने पर हार्वेस्टर चालको पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी। तथा इन सभी हार्वेस्टर चालकों पर एसएसरोल जारी किया जायेगा। सभी हार्वेस्टर चालकों की चेकिंग कार्यवाही में सभी थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ द्वारा चेकिंग की गई। जिसमें अलग-अलग थानों में प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें थाना सीपत 16, थाना रतनपुर 9, थाना पचपेड़ी—11, थाना मस्तूरी-10, थाना तखतपुर—7, थाना कोनी—7, थाना सिरगिट्टी-4, थाना कोटा—5, थाना बिल्हा—2, थाना सरकंडा—3, थाना सकरी— 3, थाना हिर्री—2, चकरभाठा—2, थाना गौरेला—1, थाना पेण्ड्रा—2 चेक किया गया। वापस अपने मूल निवास जाने पर थाने को सूचना देने की हिदायत दी गई।

Share On WhatsApp