छत्तीसगढ़

04-Dec-2018 12:50:45 pm
Posted Date

अवैध चिरान से भरी पिकप पकड़ाई, अंधेरे में भाग निकले लकड़ी तस्कर

0 बाकारूमा वन परिक्षेत्र का मामला
रायगढ़, 4 दिसम्बर । जंगल के किनारे आज तडक़े तस्कर अवैध चिरान पिकप में लोड कर रहे थे। तभी मामले की जानकारी वन अमला को लगी, और डीएफओ के निर्देश पर हजारों का अवैध चिरान सहित पिकप जब्त किया है। वन कर्मचारियों को देख अंधेरे का फ ायदा उठाकर तस्कर भाग निकले। मामले में आरोपियों के खिलाफ वन अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज तडक़े करीब चार बजे बाकारूमा वन परिक्षेत्र के पुलाईआट सिसरिंगा के पास लकड़ी तस्कर पिकप में अवैध चिरान लोड कर रहे थे। तभी मामले की सूचना वन अमला को मुखबिर से मिली। इसके बाद मामले की जानकारी डीएफओ प्रणय मिश्रा को दी गई। जहां डीएफओ के निर्देश पर तत्काल परिक्षेत्र सहायक धनेश्वर उपाध्याय, परिसर रक्षक विनोद तिग्गा, कलाराम सुमन, अमर सिंह, भूपेन्द्र नवरंग, सुनील टंडन, रामसिंह राठिया व बुधराम गबेल मौके पर पहुंचे। इस दौरान जैसे ही वन कर्मचारियों को गाड़ी रूकी, उसे लकड़ी तस्कर पिकप व अवैध चिरान को छोड़ कर अंधेरे में जंगल की ओर भाग निकले। इसके बाद वन अमला ने अवैध चिरान व पिकप को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि करीब 40 नग साल चिरान बरामद किया गया है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Share On WhatsApp