छत्तीसगढ़

04-Dec-2018 12:46:39 pm
Posted Date

सात में सिर्फ एक जिले सुकमा में मात्र 26 क्विंटल मक्का खरीदा गया

जगदलपुर, 04 दिसंबर । छग में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ मक्का खरीदी 1 नवम्बर से शुरू किया गया। माह भर बाद भी संभाग के सातों जिलों में केवल सुकमा जिले में ही 26 च्ंिटल मक्का खरीदी दर्ज की गई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माकर््ेटिंग शाखा से मिली जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मक्का खरीदी की व्यवस्था गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी की गई है। मक्का खरीदी के लिए संभाग के सात जिलों में कुल 98 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। मालूम हो कि संभाग के कोंडागांव जिले में सबसे अधिक खरीदी की जाती है, किंतु इस वर्ष अभी तक कोंडागांव के 24 उपार्जन केंद्रों में बोहनी तक नहीं हुई है। इसी तरह बस्तर जिले के 24, कांकेर के 23, नारायणपुर के 6, दंतेवाड़ा के 10 उपार्जन केंद्रों में खरीदी प्रभारी बोहनी के इंतजार में हैं।

Share On WhatsApp