छत्तीसगढ़

03-Dec-2018 11:19:39 am
Posted Date

विभाग की लापरवाही से किसानों को कुम्हरावंड कुंड से नहीं मिल पाएगा पानी

जगदलपुर, 03 दिसंबर । शहर के समीप स्थित कुम्हरावण्ड के प्राकृतिक जलश्रोत जिसे कुंड के आकार देकर पानी का प्रवाह किया जा रहा है। इस कुंड से आसपास के किसानों को गर्मी में अतिरिक्त फसल उगाने के लिए पानी नहीं मिल सकेगा और यह पानी यूं ही फालतू बहता रहेगा। इस संबंध में यह विशेष तथ्य है कि सिंचाई विभाग ने इस कुंड से किसानों को सिंचाई के अंतर्गत पानी प्रदान करने की योजना बनाई थी, लेकिन इसे क्रियांवित नहीं किया गया, जिससे इस वर्ष भी गर्मी में किसानों को पानी सिंचाई के लिए नहीं मिल सकेगा। 
उल्लेखनीय है कि सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ो रूपए की योजना बनाकर एक प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था लेकिन इस प्रस्ताव को अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है। इस वर्ष भी किसान अपनी खेती के लिए कुंड के जलश्रोत से पंप व पाईप लगाकर सीमित मात्रा में अपने खेतों में पानी पहुंचाकर खेती कर रहे हैं। यदि सिंचाई विभाग का यह योजना साकार हो जाती है तो इसके बाद आसपास और थोड़े दूर स्थित खेतों को भी पानी की प्राप्ति हो जायेगी। तथा किसान अपने खेतों में दो या तीन फसले ले सकेंगे। 

Share On WhatsApp