छत्तीसगढ़

02-Dec-2018 11:50:43 am
Posted Date

मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली कि नहीं हुई पहचान

सुकमा, 2 दिसम्बर ।  सोमवार को सुकमा जिला किस्टारम थाना क्षेत्र साकलेर के जंगलो में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे। मुठभेड़ में 5 महिला और 3 पुरुष समेत 8 वर्दीधारी नक्सली ढेर हुए थे।
मुठभेड़ के तुरंत बाद नक्सलियों कि पहचान होने के बाद सभी थानों में सूचना दे दी गई थी। 7 नक्सलियों के परिजन नक्सलियों के शव को लेकर चले गए। इसमें मुठभेड़ में एक महिला नक्सली कि पहचान नहीं हुई।
अभी तक कोई महिला नक्सली का शव लेने नहीं पहुंचा। सुकमा जिला अस्पताल की मरचुरि में बीते 5 पांच दिन से महिला नक्सली का शव रखा हुआ है। सुकमा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने कहा कि पेपर के माध्यम एवं सभी थानों मे खबर करके ये बता दिया है कि जो भी इस महिला नक्सली को पहचाने तो उनके परिजन आकर शव ले जाए।
सलभ सिन्हा ने बताया कि अगर कोई भी शव को ले जाने नहीं आता तो विधिवत तरीकेे से पुलिस महिला नक्सली कि अंतिम संसकार करेगी।

Share On WhatsApp