छत्तीसगढ़

01-Dec-2018 1:58:22 pm
Posted Date

हाथियों ने अंबिकापुर की ओर किया कूच, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

कोरबा, 01 दिसंबर । करतला वन परिक्षेत्र में आतंक का पर्याय बने हाथियों से ग्रामीणों को आंशिक तौर पर राहत मिल गई है। वन परिक्षेत्र से हाथियों का झुंड बालको एतमानगर के रास्ते अंबिकापुर की ओर कूच कर गया है। हाथियों द्वारा क्षेत्र के कई किसानों की फसल को रौंद दिया गया था। करतला विकासखंड के विभिन्न वन्य ग्रामों में हाथियों का उत्पात जारी था। वन अमला हाथियों को खदेडऩे में जुटा हुआ था। हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने के कारण धान कटाई पर ब्रेक लग गया था। वहीं खड़ी फसल नुकसानी का खतरा भी बना हुआ था। अब हाथियों के वन्य सीमा से पलायन कर जाने से निश्चित ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन अमले को भी सांस में सांस आएगी।

Share On WhatsApp