छत्तीसगढ़

01-Dec-2018 1:53:26 pm
Posted Date

बस्तर में बैंकों से आनलाईन धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ीं

जगदलपुर, 01 दिसंबर । जिस प्रकार से नगर में चोरी की घटनायें बढ़ी और गत् कुछ माहोंं से बैंक में जमा राशि को ऑनलाईन धोखााधड़ी का शिकार बनाकर लूटा गया है, उससे बैंकों व आम जनता को अपनी नगदी या जमा राशि की चिंता सता रही है। जानकारी के अनुसार शहर में चोरी की घटनायें बढ़ी हैं और पुलिस चोरों को पकडऩे में असफल हुई हैं। इसी के साथ ऑनलाईन चोरी करने वालों की भी संख्या बढ़ी है। पुलिस चाहकर भी ऑनलाईन चोरी करने वालों का सुराग लगाने में असमर्थ सिद्ध हुई है। 
उल्लेखनीय है कि पहले लोग घरों में अपनी नगदी व अन्य बहुमूल्य सामग्री तिजोरीयों में या जमीन में गाडक़र रखते थे, लेकिन समय के साथ ये दोनों साधन चोरी की घटनाओं से समाप्त प्राय हो गये। लोग अपनी नगदी व बहुमूल्य संपदा को बैंकों में रखकर चैन की सांस ले रहे थे, लेकिन इन्टरनेट का प्रसार बढऩे और इसका उपयोग बैंकों सहित आम लोगों में होने से बैंकों में जमा राशि भी असुरक्षित हो गई है। अब उनके खातों से ही आनलाईन देखते-देखते राशि उड़ा ली जाती है। इसी से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। ऑनलाईन ठगी के मामले में भी गत् दो माह के भीतर कई घटनायें सामने आई, लेकिन ठगी करने वालों या चोरी करने वाले को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है और इन घटनाओं के शिकार लोगों को राहत नहीं मिल सकी है। 

Share On WhatsApp