छत्तीसगढ़

01-Dec-2018 1:52:21 pm
Posted Date

मॉर्निंग वाक पर निकले भाजपा नेता पर भालू ने किया हमला

0 रायपुर रेफ र करने की चल रही तैयारी
कांकेर , 1 दिसम्बर ।कांकेर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इस विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव संचालक रहे अनिरुद्ध साहू एवं एक अन्य महिला पर आज सुबह भालू ने प्राणघातक हमला कर दिया। घटना कोदाभाट गांव की है। जहां अनुरुद्ध साहू अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, तभी अचानक भालू ने उनपर हमला कर दिया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पत्नी भी इस हमले में घायल हो गईं हैं। इसके करीब 5 मिनट बाद उसी क्षेत्र के पास एक महिला पर भालू ने हमला किया। महिला का बुरी तरह जख्मी होना बताया जा रहा है।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां से रायपुर रैफर करने की तैयारी है।

Share On WhatsApp