छत्तीसगढ़

01-Dec-2018 1:50:39 pm
Posted Date

पुलिस के दबाव से घबराए माओवाद संगठन ने की गणपति की छुट्टी - डांगी

जगदलपुर, 01 दिसंबर । बस्तर डीआईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के महासचिव गणपति को हटाकर केंद्रीय सैन्य आयोग के प्रमुख बसवराजू को महासचिव बनाने के बाद गणपति के समर्थक विद्रोह या समर्पण न कर दें, इस डर से केंद्रीय प्रवक्ता द्वारा विज्ञप्ति जारी किया गया है। विज्ञप्ति में गणपति के स्वास्थ्गत कारणों से इस्तीफा दिए जाने की बात कही गई है इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
माओवादियों के केन्द्रीय प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट में जब इस बात की पुष्टि की तो इसका जवाब देते हुए डीआईजी डांगी ने सोशल मीडिया में लिखा है कि स्वास्थ्यगत कारणों से गणपति को महासचिव के पद से हटाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। वर्ष 2018 में सुरक्षाबलों की आक्रामकता के चलते माओवादियों को पांच दशक के इतिहास में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सर्वाधिक केडर वाले नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया है, इसका खुलासा नक्सलियों की विज्ञप्ति से भी होता है। उन्होंने कहा पहली बार फोर्स ने शहरी क्षेत्रों में सक्रिय माओवादियों पर भी शिकंजा कसा है। माओवादियों की केंद्रीय समिति में लंबे समय से शीर्ष नेतृत्व को लेकर नाराजगी देखी जा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप गणपति का तख्ता पलट हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1992 में भी ऐसा ही कोंडापल्ली सीता रम्मैया के साथ भी हुआ था। श्री डांगी ने कहा कि कैडर में गणपति के समर्थक माओवादी विद्रोह या आत्म समर्पण न कर दें, इस डर से केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्वास्थ्यगत कारणों से गणपति के महासचिव पद से इस्तीफा दिए जाने की बात कही है, लेकिन इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है, बल्कि यह नक्सलपंथ में अंदरूनी कलह का नतीजा है।

Share On WhatsApp