छत्तीसगढ़

30-Nov-2018 10:34:54 am
Posted Date

विश्व एड्स दिवस पर विविध आयोजन होंगे 1 दिसंबर को

रायपुर, 30 नवंबर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शहर में विविध आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। जिला एड्स नियंत्रण समिति के कर्मी केशव पाण्डेय ने बताया कि जनजागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रदर्शनी के जरिए एचआईवी एड्स के फैलाव को रोकने के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली जाएगी। साथ ही एड्स से संबंधित साावधानियां बरतने के लिए रैली के दौरान विभिन्न स्वयंसेवी समितियों के सदस्यों द्वारा हैण्ड बिल वितरित किए जाएंगे। पाण्डेय ने बताया कि एड्स के संबंध में चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रक्त जांच के जरिए लोगों की जांच की जाती है। विशेषकर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े ट्रक ड्राईवर, हैल्पर, आटो चालक एवं झोपड़पट्टी क्षेत्रों में असंयमित यौन संसर्ग, प्रदूषित डिस्पोवेन सीरिंज से फैलाव को रोकने, सैलून, ब्यूटी पार्लर सहित अनेक क्षेत्रों में स्वयं सेवी संगठन पहल, समर्थ, मुस्कान, सोशल रेनबो क्लब सहित अनेक संगठनों द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पीडि़तों की मदद एवं फैलाव को रोकने के संबंध में संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य नाटिका के जरिए लोगों को एड्स से बचने के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

Share On WhatsApp