छत्तीसगढ़

30-Nov-2018 10:34:02 am
Posted Date

लेखा दल के समक्ष नहीं पहुंचे सात प्रत्याशियों को नोटिस जारी

जांजगीर चंापा, 30 नवंबर । विधानसभा निर्वाचन 2018 के सात प्रत्याशियों द्वारा आय व्यय लेखा दल के समक्ष लेखा निरीक्षण के लिए उपस्थित नहीड्ड होने पर संबंधित रिटर्निग अफसर द्वारा नोटिस जारी किया गया हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया है प्रत्याशीयोंको व्यय लेखा निरीक्षण के लिए 17 नवबंर की तिथि निर्धारित की गई थी। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कुल सात प्रत्याशियों के अभिकर्ता व्यय लेखा निरीक्षण के लिए उपस्थित नही हुए। उन सभी सात प्रत्याशीयों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के इंदल बिंद,शिवभानु, पामगढ़ विधानसभा से संतकुमार तुर्के, चन्द्रपुर विधानसभा के रामकुमार यादव , पैतराम खंटें वही सक्ती विधानसभा से कलेश्वर सिंह मरावी को नोटिस जारी किया गया है। 

Share On WhatsApp