छत्तीसगढ़

30-Nov-2018 10:28:29 am
Posted Date

39 संदिग्ध कैंसर रोगियों की जांच

महासमुंद,30 नवम्बर । गुरूवार को जिला चिकित्सालय में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 39 संदिग्ध रोगियों की जांच की गई। इसमें से 9 को कैंसर होने की आशंका है जिनकी आगे जांच की जाएगी। बालको मेडिकल सेंटर की ओर से आयोजित इस कैंप में डॉ. एसएस चौहान और डॉ. रश्मि ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और संदिग्धों की आगे की जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया। दोनों चिकित्सकों के अलावा टीम में नर्स व अन्य सपोर्टिंग स्टाफ मौजूद थे। डॉ. चौहान ने बताया कि कंैसर के वायरस आमतौर पर उचित देखरेख के अभाव में विकसित होते हैं। तम्बाकू के अत्यधिक सेवन से इसके वायरस पनपने की आशंका रहती है। महिलाओं में आमतौर पर बच्चेदानी व ब्रेस्ट कैंसर अधिक पाया जाता है। 

Share On WhatsApp