छत्तीसगढ़

30-Nov-2018 10:27:45 am
Posted Date

फसलों को बर्बाद कर रहे हाथी

महासमुंद,30 नवम्बर । ग्राम लहंगर में दो दंतैल ने धान की फसल को नुकसान पहुंचाया। सिरपुर क्षेत्र में पिछले एक महीने से हाथी उत्पात मचा रहे हैं। हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। बनीलाखार में उत्पात मचाने के बाद दो दंतैल 28 नवंबर की रात ग्राम लहंगर में उत्पात मचाया। हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने बताया कि हाथियों के उत्पात से क्षेत्र सहम गया है किसान भयभीत हैं। डरे सहमे किसान फसल कटाई और बीड़ा उठाने खेतों में पहुंच रहे हैं। किसानों को हर वक्त डर सताता है कि कहीं हाथियों से सामना न हो जाए।

Share On WhatsApp