छत्तीसगढ़

30-Nov-2018 10:26:17 am
Posted Date

अलग-अलग सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत

जगदलपुर, 30 नवंबर । अलग-अलग सडक़ हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में भरनी निवासी हरेंद्र ठाकुर बाइक से डोंगाघाट की ओर आ रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उन्हें चपेट में लेे लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में हाटकचोरा निवासी आकाश मिश्रा बाइक में सवार होकर अतिथि होटल की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचाार के लिए डिमरापाल स्थित मेकाज हास्पिटल में भर्ती किया गया उपचार के दौरान उसने देर रात दम तोड़ दिया।
 पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। शहर व आसपास के इलाकों में पिछले एक माह में कई दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें आमतौर पर युवकों की असामायिक मौत हुई है। लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन या भारी वाहनों की तेज रफ्तार हादसों की वजह होने के बाद भी पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है। शहर के कुछ मार्गों पर रात में युवक रेङ्क्षसंग भी करते हैं।

Share On WhatsApp