छत्तीसगढ़

30-Nov-2018 10:22:34 am
Posted Date

नक्सली 2 से 8 तक मनाएंगे स्थापना सप्ताह

० बंद रहेंगी रेलगाडिय़ां एवं यात्री बसें  
जगदलपुर, 30 दिसम्बर । नक्सलियों ने 2 से 8 दिसम्बर तक गुरिल्ला आर्मी स्थापना सप्ताह मनाये जाने का ऐलान किया है। इधर नक्सली आव्हान को देखते हुए बस संचालकों ने अंदरूनी इलाकों में बसों को नहीं भेजने का निर्णय लिया है। वहीं रेलवे ने भी पैसेंजर को किरन्दुल नहीं भेजने का निर्णय लिया है। इधर आगामी 8 दिसम्बर तक रात में मालगाडिय़ों का संचालन बंद किए जाने की खबर है।
गुरिल्ला आर्मी स्थापना सप्ताह 
गौरतलब है कि वर्ष 2004 में पीडब्ल्यूजी अर्थात पीपुल्स वार गु्रप के विघटन बाद माओवादियों द्वारा सरकार व पुलिस से छद्म युद्ध के लिए 2 दिसम्बर 2005 में पीएलजीए अर्थात पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का गठन किया था, इसके बाद से नक्सलियों द्वारा लगातार हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। विगत दस वर्षों में पीएलजीए के गठन बाद आक्रामक हुए नक्सलियों ने बस्तर में जमकर तांडव भी किया। पीएलजीए की स्थापना के पश्चात प्रति वर्ष नक्सलियों द्वारा स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत 2 दिसम्बर से नक्सलियों द्वारा पीएलजीए स्थापना सप्ताह मानये जाने का ऐलान किया गया है। इससे संबंधित पर्चे व पोस्टर जगह-जगह नक्सलियों द्वारा चस्पा किये किए गए हैं। 
हालांकि इस आव्हान में कहीं भी बंद या अर्थिक नाकाबंदी संंबंधी कोई संदेश नहीं देखा गया है, लेकिन वर्तमान हालात के चलते अंदरूनी इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। चूूंकि रेलवे को पूर्व से ही इस सप्ताह के बारे में जानकारी थी, इसलिए रेलवे ने एहतियात के तौर पर विशाखापट्नम से किरन्दुल तक चलने वाली पैसेंजर को आगामी 9 दिसम्बर तक किरन्दुल नहीं भेजने का निर्णय लिया है।  वहीं आगामी 9 दिसम्बर तक मालगाड़ी का संचालन भी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 

Share On WhatsApp