छत्तीसगढ़

30-Nov-2018 10:19:32 am
Posted Date

शहीदी पर्व का आयोजन 2 को

भिलाई, 30 नवंबर । खालसा पंथ के नवमें गुरू तेगबहादुर का शहीदी पर्व का आयोजन आगामी 2 दिसंबर को कैम्प एक गुरूद्वारा में किया जाएगा। इस अवसर पर पंजाब के गुरूदासपुर जिले के प्रख्यात रागी जत्था बलवंत सिंह आजाद एवं साथियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान बलदेव सिंह एवं महासचिव गुरूनाम सिंह कूका ने संयुक्त रूप से बताया कि 2 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे अखण्ड पाठ की समाप्ति, 11 बजे स्त्री सत्संग का कीर्तन, कैम्प 1 गुरूद्वारा के ग्रंथी सुखविंदर सिंह का कीर्तन एवं गुरू इतिहास पर प्रकाश, 11.30 बजे सुखविंदर सिंह दर्दी द्वारा कीर्तन, 12 बजे से 2.30 बजे पंजाब से आमंत्रित बलवंत सिंह आजाद एवं साथियों द्वारा टाड़ी गायन कर गुरूजी की शहादत पर प्रकाश डाला जाएगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम कैम्प एक बालमंदिर प्रांगण में सम्पन्न होंगे। अंत में गुरू के लंगर का वितरण वृहद रूप से किया जाएगा। 

Share On WhatsApp