छत्तीसगढ़

30-Nov-2018 10:08:53 am
Posted Date

नक्सली आतंक से बस्तर में ठप हो गए निर्माण कार्य

जगदलपुर, 30 नवंबर । संभाग के सातोंं जिलों में नक्सली आतंक इतना पसर गया है कि यहां के ठेकेदारों में साफ-साफ बिना सुरक्षा के किसी भी निर्माण कार्य को करने में अपनी असमर्थता प्रदर्शित कर दी है, जिसके कारण निर्माण कार्य ठप हो गये हैं। 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चुनाव कार्य में लगे रहे सुरक्षा बलों की व्यवस्तता से क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों को सुरक्षा प्रदान नहीं की जा सकी और इन जिलों में हुए भारी मतदान से नक्सलियों ने इन निर्माण कार्यों को ही अपनी खीझ मिटाने निशाना बनाया। इसका उदाहरण अरणपुर, जगरगुड़ा मार्ग पर काम कर रहे ठेकेदार व उनके मजदूरों पर नक्सली धावा से सामने आया और अब ठेकेदारों ने यहां आगे काम करने से मना कर दिया है। इसी प्रकार दंतेवाड़ा जिले के नीलवाया में एक निर्माणाधीन सडक़ पर नक्सलियों के प्रहार से तीन जवानों सहित मिडियाकर्मी की भी मौत से कार्य ठप हो गया है। क्षेत्र में इस प्रकार दर्जनों विकास की संवाहक सडक़ों का निर्माण बंद हो गया है। अब जानकारी के अनुसार पुन: कार्य शुरू करने के लिए सुरक्षा बलों की सुरक्षा इन निर्माण कार्यों को प्रदान करने की तैयारी की जा रही है और 20 नवंबर के बाद इनका निर्माण शुरू हो सकेगा। 

Share On WhatsApp