छत्तीसगढ़

29-Nov-2018 11:47:13 am
Posted Date

अगहन मास के प्रत्येक गुरूवार को श्री जगन्नाथ मंदिर में होंगे अनेक कार्यक्रम

जगदलपुर, 29 नवम्बर । 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के मुख्य प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में इस वर्ष भी अगहन माह के प्रत्येक गुरूवार को भक्तिमय वातावरण में अगहन गुरूवार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर लक्ष्मी पुराण गायन के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आरण्यक ब्राम्हण समाज के मुख्य प्रबंधकारिणी समिति के महिला सदस्य द्वय श्रीमती आशा आचार्य एवं श्रीमती वंदना पानीग्राही के नेतृत्व में अगहन मास के प्रत्येक गुरूवार को श्री जगन्नाथ मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। महिला सदस्यों के द्वारा भजन-कीर्तन, रंगोली प्रतियोगिता तथा लक्ष्मी पुराण सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अगहन माह के अंतिम गुरूवार को विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष हेमंत पांडे ने इस अवसर पर समाज के अधिक से अधिक पुरूष तथा महिलाओं की उपस्थिति अपेक्षित की गयी है।

Share On WhatsApp