छत्तीसगढ़

29-Nov-2018 11:44:17 am
Posted Date

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवती की मौत

अंबिकापुर, 29 नवंबर । अनूपपुर रेलवे ट्रैक पर बुधवार की सुबह मालगाड़ी से अज्ञात युवती का एक पैर कट गया उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई..रेलवे ट्रैक पर सुबह करीब 9:00 से 10:00 के बीच की घटना बताई जा रही है करीब आधे घंटे तक एक अज्ञात युवती जख्मी हालत में पड़ी थीज्युवती का एक पैर कट कर पटरी के बाहर पड़ा थाज् वह दर्द से कराह रही थीज्ग्रामीणों की नजर पडऩे पर तत्काल पटना पुलिस को सूचना दी गई जिस पर आनन-फानन में पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया, युवती की उम्र करीब 28 साल बताई गई अब पुलिस ने युवती के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात युवती करीब आधे घंटे तक पटरी पर पड़ी थी।

Share On WhatsApp