छत्तीसगढ़

29-Nov-2018 11:18:24 am
Posted Date

आयर्वेद ग्राम नरहरपुर में नि:शुल्क शिविर लगाकर 231 मरीजों का किया गया उपचार

कांकेर, 29 नवंबर ।  दिनांक 27.11.2018 को शास. आयुर्वेद औषधालय नरहरपुर में आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेद व होम्योपैथी पद्धति से चिकित्सा सुविधा प्रदान कर कुल 231 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में डॉ. शिरीष दीवान आयु. चि. अधि., डॉ. ललित सार्वा आयु.चि.अधि. व डॉ. प्रीति बोरकर होम्यो.चि.अधि. उपस्थित थे। शिविर में त्वचा रोग, वात रोग, सर्दी खांसी, बी.पी. शुगर इत्यादि रोगों का उपचार कर अनेक प्रकार की मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु हर्बल टी आयुर्वेदिक काढ़ा भी वितरित किया गया। 

Share On WhatsApp