छत्तीसगढ़

28-Nov-2018 12:54:00 pm
Posted Date

जिले में अब तक 27 हजार 440 क्विंटल की धान खरीदी

कोरबा 28 नवम्बर । खरीफ  विपणन वर्ष 2018-19 अंतर्गत कोरबा जिले में एक नवम्बर 2018 से धान उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। आज 27 नवंबर तक 27 हजार 440 क्ंिवटल धान की खरीदी की जा चुकी है। जिला खाद्य अधिकारी एच.मसीह ने बताया कि जिले में धान उपार्जन हेतु कुल 23 हजार 777 कृषक पंजीकृत हुए है। उपरोक्त कृषको से धान क्रय का कार्य अनवरत जारी है, जो 31 जनवरी 2019 तक जारी रहेगा। जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 06 शाखाओं की 27 समितियों के 41 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। किसानों द्वारा विक्रय धान की राशि उनके बैंक खातें में प्रतिदिन ऑनलाईन सिस्टम से स्थानांतरित कर दी जाती है। कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने कृषि सहकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को खरीदी कार्य तक किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो इसका विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय जांच दल को धान उपार्जन केंद्रों का जांच एवं निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। सहकारी बैंक के एस.के.जोशी नोडल अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 26 नवंबर तक  532 किसानों से  26 हजार 13 च्ंिटल धान खरीदी की एवज में  चार करोड़ 55 लाख 76 हजार 996 रूपये और  78 लाख तीन हजार 960 रूपये का बोनस किसानों के खाते में जमा कर दिया गया है। 

Share On WhatsApp