छत्तीसगढ़

28-Nov-2018 12:51:28 pm
Posted Date

सिरपुर इलाके में 17 हाथियों ने फि र पहुंचाई फ सलों को क्षति

महासमुंद, 27 नवंबर । 17 सदस्यीय हाथियों के दल ने बीती रात खेतों में पहुंचकर खड़ी फसलों को फिर नुकसान पहुंचाया. हाथी भगाओ, फसल बचाओ समिति के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने बताया कि हाथियों के दल ने कुकराडीह, परसाडीह के खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाया. गश्ती दल ने हाथियों को मशाल व टार्च जलाकर खेतों से खदेडा। उसके बाद हाथियों ने लहंगर के बनीला खार पहुंचकर नेपाल सिंह ध्रुव, गजेंद्र सिंह, परसराम ध्रुव आदि किसानों की फसलों को रौंद दिया. श्री सिन्हा ने कहा कि वन विभाग का कोई सुरक्षा गश्ती दल नहीं है. किसान अपनी फसलों की सुरक्षा खुद कर रहे हैं. लहंगर में 40 प्रतिशत कटाई बाकी है जिससे किसान चिंतित हैं।

Share On WhatsApp