छत्तीसगढ़

27-Nov-2018 12:49:15 pm
Posted Date

जिला बने 20 साल को होने को है, मगर नहीं बन सके सभी कार्यालय

० नैला, जांजगीर, चांपा रोड में किराए व जुगाड़ के भवन में संचालित हैं कार्यालय
जांजगीर-चांपा, 27 नवंबर । जिला बने 20 साल होने के बाद भी यहां के सरकारी कार्यालय व्यवस्थित नहीं है। इसके चलते दर्जन भर कार्यालय इधर-उधर संचालित हो रहे हैं। कई कार्यालय निजी मकान में तो कई कार्यालय दूसरे विभाग के भवन में संचालित हो रहे हैं। अलग-अलग दिशा में कार्यालय होने से लोगों को कार्यालय खोजना पड़ जाता है वहीं विभिन्न कार्यो के लिए आए लोगों को कार्यालय तक पहुंचने में परेशानी भी होती है। जिला मुख्यालय में दफ्तरों का जहां-तहां संचालन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है, वहीं किराए के नाम पर शासन को भी हर महीने बड़ी राशि देनी पड़ रही है। वर्तमान में जिले के दर्जन भर से अधिक विभाग किराए के मकान में चल रहे है तो इससे कहीं ज्यादा दफ्तर जनपद के पुराने भवनों में संचालित हैं। वर्तमान में परिवहन विभाग, वाणिज्यकर, सहायक अभियंता यांत्रिकी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, विपणन संघ, आबकारी वृृत्त, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला आयुर्वेद कार्यालय सहित अन्य विभाग के कार्यालय किराए के मकान में लग रहे हैं, जिनका किराया प्रतिमाह 5 से 15 हजार रुपए तक है। इसके अलावा यहां सुविधाओं की भी कमी है। परिवहन कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोज भीड़ लगती है इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी प्रकार उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, अंत्याव्यवसायी, श्रम पदाधिकारी जैसे कई दफ्तर जुगाड़ के अन्य भवनों में लग रहे हैं, जिसके कारण यहां आने-जाने वालों को बेवजह परेशानी होती है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय में लगभग सभी कार्यालय कलेक्टोरेट से संबंधित होते हैं, जिसके कारण कलेक्टोरेट आने वाले लोगों को संबंधित कार्यालयों में अथवा वहां से फिर कलेक्टोरेट आना ही पड़ता है। ऐसे में इन कार्यालयों के बीच की दूरी लोगों के लिए समस्या बन जाती है। स्वयं के साधन में आने वाले लोगों को संबंधित जगह पर आसानी से पहुंच जाते हैं लेकिन गांव देहात से आने वालों की परेशानी बढ़ जाती है। 

Share On WhatsApp