छत्तीसगढ़

27-Nov-2018 12:41:31 pm
Posted Date

ट्रेलर में लोड 25 टन कोयला जप्त, चोरी के होने का संदेह

कोरबा, 27 नवंबर ।  बांकी मोंगरा क्षेत्र में कोयला चोरी बदस्तूर जारी है। गत दिनों एसईसीएल अधिकारियों के औचक निरीक्षण में सुराकछार कोल साइडिंग से भारी मात्रा में बोरीबंद कोयला बरामद किया गया था। अब पुन: एक ट्रेलर में लोड 25 टन कोयला जप्त किया गया है। जिसके चोरी के होने का अंदेशे पर जांच शुरू कर दी गई है। 
बांकी मोंगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि सुराकछार मोड़ की ओर से 25 टन कोयले से भरा ट्रेलर क्रमांक सीजी जी 04 जेड ए 9704 में चोरी का कोयला ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले सुराकछार मोड़ पर स्थित रामनारायण अग्रवाल के किराना दुकान के सामने ट्रेलर को खड़ी कर चालक और परिचालक भाग निकले थे। बताया जाता है कि लवारिश हालत में खड़ी ट्रेलर में लोड बोरी बंद 25 टन कोयले के संबंध में एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारी से जानकारी ली गई है। एसईसीएल बांकी के सुरक्षा विभाग के इंचार्ज ने पुलिस को जानकारी दी कि खदान का कोयला बोरियों में भरकर कहीं भेजा नहीं जाता है, इसलिए यह कोयला चोरों द्वारा डंपिंग करके रखा गया होगा। जिसे बोरियों में भरकर संबंधित गंतव्य को भेजा जा रहा होगा। जिसके बाद बांकी पुलिस ने कोयले से भरी ट्रेलर को धारा 102 के तहत जप्त कर लिया। बांकी पुलिस ट्रेलर मालिक चालक व खलासी की पतासाजी सरगर्मी के साथ शुरू कर दी है। 

Share On WhatsApp