छत्तीसगढ़

27-Nov-2018 12:38:30 pm
Posted Date

डीजल पेट्रोल के मूल्यों में कमी होने के बावजूद भी बस आपरेटरों ने किराया कम नहीं किया

रायपुर, 27 नवंबर । रायपुर दुर्ग एवं दुर्ग रायपुर महानगरीय बस सेवा संघ द्वारा पेट्रोल डीजल के मूल्यों में वृद्धि का हवाला देकर दस रुपए किराए में वृद्धि की गई थी किंतु केंद्र सरकार के निर्देश पर तेल कंपनियों द्वारा डीजल एवं पेट्रोल के मूल्यों के घटने के बावजूद बस आपरेटरों ने किराया वृद्धि वापस नहीं ली है। इसे लेकर दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों में बेहद आक्रोश है। यात्रियों का कहना है कि जब पेट्रोल डीजल के मूल्य बढ़ते हैं तो बस आपरेटर तुरंत टिकट किराए में वृद्धि करते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से पेट्रोल डीजल के मूल्यों में लगातार गिरावट होने के बावजूद भी किराया वृद्धि वापस नहीं लेना मनमानी करना है। यात्रियों ने परिवहन विभाग के सचिव से जनहित में तत्काल मूल्य वृद्धि दस रुपए वापस लेने बाबत संबद्ध पक्षों को तत्काल निर्देश देने की मांग की है। 

Share On WhatsApp