छत्तीसगढ़

26-Nov-2018 12:10:02 pm
Posted Date

80 वर्ष बाद विष्णु महायज्ञ का आयोजन 14 से खारुन नदी तट अमलेश्वर में

रायपुर, 26 नवम्बर । श्री शक्ति आध्यात्म पीठ द्वारा विष्णु महायज्ञ 14 से 22 दिसम्बर तक खारुन नदी तट, अमलेश्वर में आयोजित है, उक्त जानकारी पत्रकारवार्ता में  राज्यवीर्य महाराज ,पं कीर्ति भूषण पांडे , राजकुमार राठी, डॉ.आशा, रेखा शर्मा ने दी ।
उन्होंने पत्रकारवार्ता में बताया की 14 दिसम्बर से आयोजित महायज्ञ सदानी दरबार के संत श्री युधिष्टिर महाराज एवं महंत रामसुंदर दास महाराज व इंदु भावनानंद महाराज के मार्गदर्शन में प्रारम्भ होगा जिसमे प्रात: 9 बजे खारुन नदी तट से विशाल शोभा यात्रा बेंड-बाजे एवं डी.जे. के साथ निकाली जाएगी जिसमे विश्व हिन्दू परिषद्, शिव सेना एवं राजधानी के अनेक हिन्दू संगठन सहित अनेक समाज प्रमुख शामिल होंगे 7शोभायात्रा के पश्चात 33 कोटि देवी-देवताओं का आह्वान करने के साथ-साथ नौ गृह पूजन ,सत्यघृत मातुका चतुर्थयोगिनी पूजा भी की जाएगी एवं प्रतिदिन श्रद्धालुओ को प्रसादी भी वितरित की जाएगी 7 प्रवक्ता श्री राठी ने बताया की प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक यज्ञ के आयोजन के बाद आरती करने के पश्चात् अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा तत्पश्चात पुन: दोपहर 2;30 बजे से शाम 5 बजे तक यज्ञ के बाद महाआरती की जाएगी 7 श्री राठी ने बताया की विष्णु महायज्ञ का प्रयोजन जनकल्याण की भावना से किया जा रहा है क्युकी इस प्रकार के आयोजन से ना केवल वातावरण की शुद्धि होती है अपितु मानव जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति का आगमन होने के साथ-साथ व्यक्ति रोग एवं दरिद्रता से मुक्त हो जाता है 7 पुरातत्व लेखक ललित शर्मा के अनुसार विष्णु महायज्ञ 80 वर्ष पूर्व रतनपुर में हुआ था 7 श्री राठी ने बताया की आयोजन की तैयारी को लेकर समिति गठित की गयी है जिसमे विभिन्न सामाजसेवी महिला एवं पुरुषो को शामिल किया गया है 7 आयोजन हेतु देशभर से आचार्यो एवं महापंडितो को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमे काशीविश्वनाथ इलाहाबाद एवं हरिद्वार प्रमुख है 7

Share On WhatsApp