छत्तीसगढ़

25-Nov-2018 12:41:53 pm
Posted Date

हिंदी के प्रोफेसर के साथ दुव्र्यवहार,रेलमंत्री को ट्वीट

बिलासपुर, 25 नवंबर । गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मुरली मनोहर सिंह के साथ जोनल स्टेशन में मोटर साइकिल
पार्किंग के कर्मचारियों ने दुव्र्यवहार किया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी तक दी। नाराज प्रोफेसर ने रेलवे में लिखित शिकायत करते हुए
रेलमंत्री पीयूष गोयल को यात्रियों के साथ स्वच्छ व्यवहार करने ट्वीट किया।
असिस्टेंट प्रोफेसर मुरली 23 नवंबर को गेट नंबर तीन स्थित मोटरसाइकिल पार्किंग स्टैंड में बाइक रखकर रायपुर गए थे। शनिवार की सुबह 9.45 बजे वापस बिलासपुर पहुंचे। स्टैंड में कर्मचारी को नियमानुसार पर्ची जमा करने के बाद जैसे ही बाइम स्टार्ट किया तो गाड़ी चालू नहीं हुआ। पता चला की पेट्रोल नहीं है। जबकि बाइक में एक दिन पहले ही पांच लीटर पेट्रोल डलवाया था। पार्किंग में बाइक रखने के दौरान मीटर ठीक-ठाक बता रहा था। आज अचानक पेट्रोल का कांटा जीरो पर आ गया। स्टैंड के कर्मचारियों को बुलाकर पूछा तो उन्होंने चुपचाप जाने कहा। विरोध किया तो डराने धमकाने लगे। दुव्र्यहार कर अपशब्दों का प्रयोग किया। देख लेने की धमकी दी। कर्मचारियों से शिकायत पुस्तिका भी मांग लेने उन्होंने देने से मना कर दिया। आखिरकर प्रो.मुरली ने स्टेशन डायरेक्टर किशोर निखारे से मिले। पूछताछ केंद्र में जाकर शिकायत करने सलाह दिया। विश्वविद्यालय से उनका एक स्टूडेंट नितेश साहू भी पहुंच गया। शिक्षक के साथ दुव्र्यवहार की खबर से नाराज हुआ। शाम को रेलमंत्री पीयुष गोयल, डीआरएम को ट्विटर पर ट्वीट कर दिया। निवेदन किया गया कि मामले में संज्ञान लेते हुए रेल से जुड़े यात्रियों के साथ स्वच्छ व्यवहार किया जाए। अतिथि देवो भव: का सपना साकार हो सके। 

Share On WhatsApp