छत्तीसगढ़

25-Nov-2018 12:41:05 pm
Posted Date

परिवहन ठेकेदार और उसके नौकर की हुई हत्या,जाँच में जुटी पुलिस

बालोद, 25 नवंबर । रविवार की सुबह बालोद में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब एक ठेकेदार और उसके नौकर की हत्या की खबर मिली। ठेकेदार परिवहन विभाग के काम किया करता था, उसने अपनी देखभाल और सुविधा के लिए नौकर को भी घर में रखा था। घटना बालोद थाना क्षेत्र के डोंडी इलाके की है। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गयी है।
घटना आज सुबह की बतायी जा रही है, ठेकेदार का नाम सुनील लोढ़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह हत्यारा घर में दाखिल हुआ और ठेकेदार सुनील लोढ़ा और उसके नौकर की हत्या कर वहां से फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और डॉग स्कॉवायड की टीम मौके पर पहुंच गयी है।
बताया जा रहा हैं कि सुनील लोढ़ा का रायपुर में और डोंडी में घर है। कुछ दिन पहले ही सुनील डोंडी से रायपुर शिफ्ट हुआ था। दोनों जगह रहकर सुनील अपने काम को करता था। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी सहित क्राइम ब्रांच की टीम जांच में लगी हुई है।

Share On WhatsApp