छत्तीसगढ़

25-Nov-2018 12:37:20 pm
Posted Date

बैडमिंटन संघ ने हर्षित का सम्मान किया

कोरबा । छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 18वीं जूनियर अंडर 19 बैंडमिटन प्रतियोगिता में एकल का चैंपियनशिप अपने नाम करने में नगर के हर्षित ठाकुर ने कामयाबी हासिल की है। इस कामयाबी पर जिला बैडमिंटन संघ ने हर्षित का सम्मान किया। 
इस उपलब्धि के साथ हर्षित अब सीधे राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा। राष्ट्रीय स्पर्धा बेंगलूरु में होने वाली है, जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व हर्षित करेगा। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय चैंपियनशिप बीजापुर में आयोजित थी, जिसमें नगर के हर्षित ठाकुर एकल में चैंपियन बना। सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल के साथ हर्षित के माता पिता शामिल थे। जिला संगठन ने हर्षित को नेशनल में भी जिले के साथ छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने प्रोत्साहित किया। 

Share On WhatsApp