छत्तीसगढ़

24-Nov-2018 9:45:15 am
Posted Date

तेज रफ्तार ट्रेलर घर की बाड़ी मे जा घुसा

रायगढ़। तमनार अंतर्गत ग्राम लिबरा के मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर घर से लगे बाड़ी में जा घुसा। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी। घटना बीती रात की है। ट्रेलर वाहन क्रमांक ओ डी 16 डी 73 49 को तेज रफ्तार गति से चला रहा था तभी वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी बाडीÞ में जा घुसा। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी वाहन चालक ने बताया कि सामने से एक गाड़ी आ रही थी उसे साइड देने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हो गया। सडक़ किनारे बने सीमेंट का बोर्ड को पहले ठोकर मारा जिससे वो टूट कर नीचे खेत में गिरा, उसके बाद लगभग 50 मीटर दूर गाड़ी अनियंत्रित होकर घर अंदर बाड़ी के अंदर जा घुसी।

Share On WhatsApp