छत्तीसगढ़

24-Nov-2018 9:41:23 am
Posted Date

ट्रैक मेंटेनेंस : आज व कल प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

बिलासपुर। रेलवे के तीन सेक्शन में पटरियों की मरम्मत के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इन ट्रेनों की सूची जारी की गई है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। इसके चलते शनिवार व रविवार को कुछ ट्रेनों को रद किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बिलासपुर-कटनी व अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन 24 नवंबर को रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसे पूरा करने के लिए ब्लॉक लिया गया है। इस तारीख में अंबिकापुर से छूटने वाली 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस एक घंटे देर , बिलासपुर से छूटने वाली 68740 बिलासपुर - पेंड्रारोड मेमू एक घंटे, पेंड्रारोड से छूटने वाली 68739 पेंड्रारोड - बिलासपुर मेमू 30 मिनट व चिरमिरी से छूटने वाली 51755 चिरमिरी - अनूपपुर पैसेंजर एक घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। इसी तरह जबलपुर रेल मंडल के बीना-कटनी में भी 24 नवंबर से 23 जनवरी दो माह तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार रखरखाव का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान प्रत्येक बुधवार को 18235 भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस भोपाल से पांच घंटे , प्रत्येक मंगलवार को 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस भुज से 4.30 घंटे और प्रत्येक शानिवार को 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस भोपाल से पांच घंटे देर से रवाना होगी।

Share On WhatsApp