छत्तीसगढ़

24-Nov-2018 9:32:40 am
Posted Date

ट्रेनों का आवागमन 25 एवं 26 को रहेगा प्रभावित

कोरबा । बिलासपुर-रायपुर व दुर्ग-गोंदिया.कलमना स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में रखरखाव कार्य किए जाने के कारण अनेक एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन 25 एवं 26 नवंबर को प्रभावित रहेगा। इसका असर कोरबा-नागपुर के मध्य चलने वाली शिवनाथ पैसेंजर कम एक्सप्रेस पर भी प?ेगा। रविवार को यह ट्रेन गेवरा से तीन घंटे विलंब से रवाना होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल की ओर से पिछले कई दिन से रेल लाइन में आवश्यक रखरखाव कार्य किया जा रहा है। कार्य पूरा करने की वजह से ब्लॉक लेने पर सवारी गाडिय़ों के परिचालन पर असर पडऩे लगा है। ट्रेन विलंब से चलाई जा जा रही है या फि र निरस्त की जा रही है। 25 एवं 26 नवंबर को बिलासपुर-रायपुर व दुर्ग.गोंदिया.कलमना रेलखंड के डाउन लाइन में आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाना है। सुधार कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण इस दिशा में चलने वाली कई ट्रेन का परिचालन प्रभावित किया जाएगा। इसकी वजह से ट्रेन नंबर 18239 गेवरारोड.नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस भी रविवार को अपने निर्धारित वक्त से तीन घंटे विलंब रवाना होगी। इसका असर इस दिशा में चलने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की समय.सारिणी एवं परिचालन पर पड़ेगा। इस ट्रेन के कोरबा आने का निर्धारित समय शाम पांच बजे है, जबकि गेवरा से शाम 5.55 बजे छूटकर शाम सवा छह बजे कोरबा आकर बिलासपुर के लिए रवाना हो जाती है। रविवार को यह ट्रेन गेवरा स्टेशन से शाम 5.55 की बजाय 8.55 पर छूटेगी।

Share On WhatsApp