छत्तीसगढ़

24-Nov-2018 9:30:49 am
Posted Date

सतनामी कल्याण समिति की बैठक 25 को

कोरबा । कोरबा सतनामी कल्याण समिति की बैठक 25 नवंबर को दोपहर दो बजे टीपी नगर स्थित सतनाम भवन में रखी गई है। बैठक में गुरु घासीदास जयंती मनाए जाने समिति का गठन किया जाएगा तथा विभिन्न समितियों का निर्माण कर विभागवार जवाबदारी सौंपा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एसके-बंजारा करेंगे। समिति ने जिले के सभी पदाधिकारियों, समाज प्रमुखों व नागरिकों से बैठक में उपस्थित होने कहा है।

Share On WhatsApp