छत्तीसगढ़

24-Nov-2018 9:30:22 am
Posted Date

नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित

कोरबा । लायनेस व लायंस क्लब बाल्कोनगर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन मधुमेह निवारण सप्ताह के अंतर्गत किया गया। शिविर में 400 लोगों की ब्लड शुगर, रक्तचाप व पल्स की जांच की गई। चिकित्सकों ने मधुमेह लक्षण व निवारण हेतु लाभप्रद जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर लायनेस कन्या गिरधर, पुष्पा भूषानियाए ममता जैन, आभा दुबे, नीलम पंत, संगीता अग्रवाल, लायन परमानंद अग्रवाल, लव साहू, महेश शर्मा, वीपी केशरवानी, सुभाषचंद्र गिरधर, विजय अग्रवाल, डीके कुदेसिया, जेके जैन तथा कैलाश अग्रवाल उपस्थित थे।

Share On WhatsApp