छत्तीसगढ़

18-Nov-2018 12:07:44 pm
Posted Date

बड़ी संख्या में अवैध शराब जब्त

खरसिया, 18 नवंबर । खरसिया विधानसभा में अब विकास का मुद्दा लगभग गायब हो चुका है जब चुनाव को मात्र 48 घण्टे बचे है तो गांव-गाँव एवं खरसिया शहर में धड़ल्ले से दारू-मुर्गा पार्टी चल रही है। खरसिया शहर के वॉर्ड 8 में  सन्यासी मेहर के पास से खरसिया थाना प्रभारी एवं टीम ने 40 पाव देशी शराब 4 पाव अंग्रेजी सहित 2 लीटर अन्य ब्रांड का शराब पकड़ा है एवं जब्ती करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त शराब किस पार्टी का है नाम सामने नही आ रहा है। खरसिया नगर भ्रमण के दौरान लोगों को प्रलोभन देने बांटने लाया गया था।

Share On WhatsApp